संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में धर्मसिंहवा, बेलहरकला व दुधारा थाने के बीट व्यवस्था की समीक्षा की। बीट अधिकारियों की बीट बुक का अवलोकन किया। उसमें अंकित सूचनाओं, शिकायतों एवं निराकरण की स्थिति की विस्तृत जानकारी हासिल की। बीट बुक पर प्रविष्टियां पूर्ण न होने एवं बीट की जानकारी न रखने वालो को फटकार लगाई और स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया। एसपी ने धर्मसिंहवा के बीट अधिकारी मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार यादव, मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार, बेलहर कला के मुख्य आरक्षी बृजेश पांडेय, मुख्य आरक्षी दीनानाथ राजभर, दुधारा के आरक्षी भीम कुमार, आरक्षी अरविंद कुमार गौड़ की बीट बुक का निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान सभी बीट अधिकारी की बीट बुक प्रविष्टियां पूर्ण न होने पर मुख्य आरक्षी दीन...