संतकबीरनगर, दिसम्बर 5 -- संतकबीरनगर। एसपी संदीप कुमार मीना ने धर्मसिंहवा,महुली और बखिरा थाने के मुख्य आरक्षी / आरक्षियों की बीट बुक का निरीक्षण किया।बीट बुक की उत्तम प्रविष्टि को देखते हुए आरक्षी संजय यादव, आरक्षी संजय रावत, आरक्षी विनोद कुमार, महिला आरक्षी रिंकी प्रसाद को नकद पुरस्कार दिया। एसपी ने बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाए जाने पर जोर दिया । क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों, असामाजिक तत्वों, वांछित/वारंटी अभियुक्तों पर निरंतर निगरानी रखने तथा जनता से सतत संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ज साथ ही साथ बीट बुक में प्रत्येक सूचना का नियमित रूप से अद्यतन किया जाए और क्षेत्र में गश्त एवं चौकसी बढ़ाई जाए, ताकि कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे । किसी भी प्रकार की गैरजिम्मेदारी क्षम्...