पिथौरागढ़, मई 9 -- पिथौरागढ़। पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी और मासिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। शुक्रवार को एसपी रेखा यादव ने कार्यों,लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा,अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सघन चैकिंग,सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी,व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं का समाधान सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीओ गोविंद बल्लभ जोशी,सीओ केएस रावत,ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक नरेश चन्द्र जखमोला सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...