शामली, फरवरी 28 -- पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाईन समभागार में पुलिस विभाग में भी ई-ऑफिस प्रणाली लागू कराने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसपी रामसेवक गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में अन्य सरकारी विभागों सहित पुलिस विभाग में भी ई-ऑफिस प्रणाली लागू करते हुए पेपरलैस कार्यान्वन किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। कहा कि जिले में उक्त प्रणाली को लागू किये जाने के सभी को जानकारी होनी चाहिए। समस्त थानों व ऑफिस में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पुलिस कर्मियों को ई-ऑफिस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ई-ऑफिस एक डिजिटल प्लेटफार्म है। जिसके माध्यम से सरकारी कार्यों में कागज के उपयोग को कम करने, कार्यदक्षता बढाने, ऑफिस के सभी दस्तावेजों को डिजिटलाइ...