गाजीपुर, दिसम्बर 7 -- गाजीपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के सभी थानों से आए आरक्षियों को बीट पुलिसिंग के बारे में एसपी ने विस्तारपूर्वक बताया। कहा कि बीट पुलिसिंग किसी भी पुलिस व्यवस्था की रीढ़ है और यह न केवल अपराध नियंत्रण में सहायक है, बल्कि आम जनता के साथ पुलिस के संबंधों को मजबूत करने का भी सबसे प्रभावी माध्यम है। एसपी डॉ. ईरज राजा ने कहा कि आरक्षी ही जनता के साथ पुलिस का पहला संपर्क होते हैं । उन्हें अपने निर्धारित बीट क्षेत्र में रहने वाले लोगों से सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने चाहिए । प्रभावी बीट पुलिसिंग के माध्यम से अपराध और अपराधियों के संबंध में विश्वसनीय और समय पर सूचना संकलित करने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। आरक्षियों को निर्देशित किया कि वे अपने बीट क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं का तुरंत संज्ञ...