कुशीनगर, मई 26 -- पडरौना। एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने कुशीनगर स्थित रिजर्व पुलिस लाइन (आरटीसी) में रिक्रूट आरक्षियों के आगामी प्रशिक्षण के मद्देनजर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर की समग्र व्यवस्था, बैरक और अन्य सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आरटीसी एवं जेटीसी केंद्र की तैयारियों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। प्रशिक्षण केंद्र में उपकरणों की उपलब्धता, स्वच्छता और प्रशिक्षण सामग्री की स्थिति की समीक्षा की साथ ही रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की कमियों को पूरा करने और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार, क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय, क्षेत्राधिकारी खड्डा उमेश चन्द भट्ट, प्रतिसार निरीक्षक रूपेश कुमार, आरट...