कोडरमा, जुलाई 17 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनुदीप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस अधीक्षक सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जून 2025 माह तक सभी थानों में दर्ज कांडों तथा विगत छह माह के अपराध नियंत्रण से जुड़े कार्यों की थानेवार विस्तृत समीक्षा की गई।एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। वाहन चोरी एवं लूट की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जाँच के निर्देश दिए गए। यातायात नियमों के कड़ाई से अनुपालन के साथ एक व्यवस्थित वाहन चेकिंग ड्राइव चलाने को कहा गया। बैठक में एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार, कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान, महिला थाना प्रभारी पिंकी रानी, डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश सहित जिल...