पाकुड़, जुलाई 10 -- एसपी ने अमड़ापाड़ा व महेशपुर थाना का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश अमड़ापाड़ा/महेशपुर। एसं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने बुधवार को अमड़ापाड़ा थाना का औचक निरीक्षण किया। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा के नेतृत्व में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान थाना भवन, परिसर, कम्प्यूटर कक्ष आदि अभिलेख व संचिकाओं की गहन जांच की गई। एसपी ने उपस्थित पदाधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन, दागी पंजी, सीडी पार्ट 03 आदि अभिलेखों के समुचित रख-रखाव का निर्देश दिए। उन्होंने तस्करी की रोकथाम, एंटी वाहन जांच अभियान चलाने तथा ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा। वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने व सड़क सुरक्षा सुदृढ़ करने को भी प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। साथ ही सीमावर्ती थाना क्षेत्रों क...