अमरोहा, जुलाई 11 -- जिले में कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थाएं दुरुस्त बनाने में जुटे हैं। कलक्ट्रेट से लेकर पुलिस कार्यालय तक बैठकों का दौर चल रहा है। डीएम-एसपी लगातार अधीनस्थ को ब्रीफ कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर शासन स्तर से मिली एडवाइजरी की जानकारी साझा कर रहे हैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर सभी सीओ, थाना व चौकी प्रभारियों से गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया। एसपी ने पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी अंजाम देने व हर छोटी-बड़ी घटना को गंभीरता से लेने की बात कही। कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों को एक्टिव रखें, समय-समय पर लाइव फीड चेक करने के अलावा इ...