रुडकी, मई 13 -- फर्नीचर कारोबारी के पुत्र से मारपीट के मामले में पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर पिता पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को पीड़ित के परिजन ने एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। एसपी देहात ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चाव मंडी निवासी अमरीक सिंह की चाव मंड़ी में फर्नीचर की दुकान है। रविवार रात दुकान बढ़ाने के बाद उसका बेटा पुनीत अपने दोस्त अमित के साथ बाइक पर सवार होकर किसी से फोन पर बात कर रहा था। आरोप है कि तभी पड़ोस के रहने वाले दो युवकों ने गाली गलौज करते हुए उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया था। हमले में पुनीत व अमित को भी गंभीर चोटें आई थी। घायल पुनीत को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर कर दिया था।...