अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सराहनीय कार्य करने पर एसपी देहात अमृत जैन समेत 52 पुलिसकर्मियों को एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर प्रोत्साहित किया है। विभिन्न शाखाओं, थानों में उल्लेखनीय कार्य करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई, ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा, ऑपरेशन पहचान के तहत अपराधियों का सत्यापन, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन, लापता एचएस की जानकारी करने, ग्राम सुरक्षा समिति के सहयोग से बीट क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने वाले पुलिसकर्मियों को चिह्नित किया गया था। वहीं, खैर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की सराहना की गई। इसके तहत एसपी देहात अमृत जैन व सीओ खैर वरुण कुमार को प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया है। बेस...