रुडकी, अगस्त 20 -- एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बुधवार को अपने कार्यालय में अधीनस्थों के साथ बैठक की। समस्त लंबित और पार्ट लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया है। थानावार चेकिंग प्वाईंट उनमें नियुक्त किये जाने वाले उप निरीक्षक और चेकिंग के आउटपुट की समीक्षा की। थाना स्तर पर स्थानीय ज्वैलर्स और बैंकर्स की गोष्ठी आयोजित कर ज्वैलरी शॉप और बैंक, एटीएम की सुरक्षा के एसपी देहात ने निर्देश दिए हैं। वर्तमान में प्रचलित विवेचना निस्तारण अभियान, ऑपरेशन कालनेमि, लंबित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण और अज्ञात महिला शव अभियान की समीक्षा भी की है। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी, सीआईयू प्रभारी एवं साइबर सेल के सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...