बदायूं, फरवरी 25 -- एसपी देहात डॉ. केके सरोज ने कोतवाली का निरीक्षण किया। कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर को परिसर में साफ सफाई व क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के खास दिशा निर्देश दिए। एसपीआरए ने कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्पडेस्क, कम्प्यूटर रूम, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, हवालात आदि का बारीकी से अवलोकन किया। इसके अलावा सभी उप निरीक्षकों को वर्ष 2024 के माह नबंवर और दिसंबर की लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। स्टाफ को क्षेत्र में अपराधों पर लगाम कसने के कड़े निर्देश दिए। इस मौके पर कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...