हरिद्वार, नवम्बर 16 -- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार शेखर चंद सुयाल ने रविवार को थाना पथरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, बैरक, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय तथा थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। छमाही निरीक्षण के दौरान एसपी देहात ने थाने के असलाह तथा आपदा संबंधी उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया और कर्मचारियों से उनके उपयोग संबंधी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान शस्त्र अभ्यास भी कराया गया। सरकारी संपत्ति की जीपी लिस्ट और अभिलेखों का मिलान कर उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए। थाना कार्यालय और कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर में निरंतर रूप से कार्य करने के आदेश दिए। साथ ही सीएम पोर्टल सहित अन्य पोर...