हरिद्वार, अप्रैल 25 -- पथरी,संवाददाता। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल और क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह ने पथरी थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण कर सम्पत्ति अभिलेखों, कारतूसों की मात्रा और उसके रख रखाव की जानकारी ली। उन्होंने साथ ही लंबी चली आ रही विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर कर कार्यालय, आवास, बैरक और रसोई घर का भी निरीक्षण किया। प्रशासनिक कार्य प्रणाली में और अधिक सुधार किये जाने के मद्देनजर इस निरीक्षण में एसपी देहात ने पुलिस कर्मियों से और अधिक सहयोग की भी बात कही। उन्होंने विभिन्न अभिलेखों के साथ साथ शास्त्रों एवं कारतूसों की मात्रा और उनके रख रखाव का भी निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...