मुजफ्फर नगर, जुलाई 19 -- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने मीरापुर के सम्भालेहड़ा स्थित श्री पंचमुखी महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा की तथा कांवड़ यात्रा को सकुशल कराने के लिए मनौती मांगी। शनिवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल,सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर व इंस्पेक्टर बबलू कुमार व समाजसेवी अरुण शर्मा के साथ सम्भालेहड़ा स्थित श्री पंचमुखी महादेव मंदिर पहुँचे तथा यहाँ सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।इसके बाद एसपी देहात व सीओ ने कांवड़ यात्रा को सकुशल समापन कराने की मनौती भगवान आशुतोष से मांगी। साथ ही शिवभक्त श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा को सुगम बनाने व जनपदवासियों के लिए शांति व समृद्धि की प्रार्थना भगवान शिव से प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर के पुजारी प० अंकज भारद्वाज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा सम्पन्न कराई।...