अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने पर एसपी देहात अमृत जैन को हिन्दुस्तान शौर्य सम्मान 2025 से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान हिन्दुस्तान की ओर से लखनऊ के होटल में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी राजीव कृष्ण की ओर से दिया गया। हिन्दुस्तान शौर्य सम्मान 2025 के तहत शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज राणा प्रताप मार्ग स्थित फॉर्च्यून पार्क बीबीडी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अदम्य साहस व उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। डीजीपी राजीव कृष्ण बतौर मुख्य अतिथि व अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 32 अधिकारियों व कर्मचारियों का चयन किया गया था। इसमें अलीगढ़ के एसपी देहात अमृत ज...