मधुबनी, मई 10 -- जयनगर,एक संवाददाता। भारत-पाक के बढ़ते तनाव के बीच सरकार के निर्देश पर सीमा सुरक्षा को ले एसएसबी मुख्यालय के सभागार में एसएसबी अधिकारियों व जिला पुलिस अधिकारियों की बैठक गुरुवार रात 12 बजे हुई। बैठक में एसपी योगेंद्र कुमार व एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के संयुक्त नेतृत्व में बॉर्डर की निगरानी समेत सघन गश्ती को लेकर समीक्षा की। जिसमें संयुक्त रूप से एसएसबी के साथ पुलिस बल संयुक्त रूप से समन्वय बनाने पर बल दिया गया। एसएसबी के अधिकारी ने बॉर्डर पर 24 घंटे पेट्रोलिंग चलाने समेत बॉर्डर सुरक्षा को लेकर नाईटविजन सिस्टम व थर्मल इमेजिंग दूरबीन से रात्रि में विशेष निगहवानी करने का निर्णय लिया। हरेक बीओपी चेकपोस्ट पर डीएसएमडी यानि डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गहन जांच किये जाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया। एसपी ने बॉर्डर,रे...