लखीसराय, दिसम्बर 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने दिसंबर माह के शेष दिनों में जिले के सभी थानों का विस्तृत निरीक्षण करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस संबंध में शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा ज्ञापांक 9564/गोपनीय के तहत आदेश जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे सप्ताह में कम-से-कम दो दिन जिले के विभिन्न थानों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान थानों में लंबित मामलों की समीक्षा, पुलिस पदाधिकारियों के कार्य व्यवहार, आम जनता के साथ पुलिसकर्मियों की संवाद शैली, विधि-व्यवस्था से जुड़ी चुनौतियों तथा पुलिस मुख्यालय एवं वरीय अधिकारियों के निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की गहन जांच की जाएगी। इसके साथ ही ...