हल्द्वानी, मई 26 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। बागजाला में बीते दिन भाकपा माले के पदाधिकारियों संग अभद्रता मामले में भीम आर्मी ने एसपी सिटी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कोतवाल पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग उठाई है। एसपी सिटी को संबोधित ज्ञापन कार्यालय में दिया। सोमवार को भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नफीस अहमद खान के नेतृत्व में एसपी सिटी कार्यालय में भाकपा माले और भीम आर्मी के कई पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि 27 मई को बुद्ध पार्क में होने वाली चेतावनी रैली के लिए बीते दिन बागजाला में लोगों को पंफलेट बांटकर जागरुक कर रहे थे। जिसका प्रतिनिधित्व भाकपा माले के जिला सचिव कैलाश पांडेय और अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी कर रहे थे। आरोप है कि इस बीच पुलिस दल बल के साथ यह...