बहराइच, मई 28 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट के बाहर एक बुजुर्ग महिला अपनी दो बेटियों के साथ धरने पर बैठ गई। इसे लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उसका आरोप है कि उसके ससुर की 125 बीघा भूमि पर कुछ लोगों ने धोखे से बैनामा करा हड़प ली। पहले ससुर और फिर उसके पति की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं अब उसे व बेटियों को गांव छोड़ कर भाग जाने की धमकियां मिल रही हैं। ससुर, पति की हत्या के दुख को झेलने से साथ अब वह भूमि वापसी को संघर्ष कर रही है। मामला कैसरगंज थाने के रसूलाबाद गांव निवासनी निर्मला सिंह का है। उनका आरोप है कि उनके ससुर से कुछ भूमि का धोखे से बैनामा कराया गया। लोगों ने उसकी पूरी 125 बीघा भूमि हड़प ली। बगिया पर भी कब्जा कर लिया गया। जब ससुर ने भूमि वापसी को आवाज उठाई तो उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद में उनके पत...