बरेली, फरवरी 16 -- शनिवार को एसपी दक्षिणी ने थाना का निरीक्षण किया तथा महिला हेल्प डेक्स का फीता काटकर शुभारंभ किया। निरीक्षण में एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने अपराध रजिस्टर, आर्डर बुक, सम्मन वारंट रजिस्टर, एचएस इन्डेक्स, साइबर क्राइम, सांप्रदायिक विवाद, गुमशुदगी, टाप टेन, फ्लाई सीट आदि रजिस्टरों को देखा। उप निरीक्षकों द्वारा की जा रही विवेचनाओं की जानकारी ली। पाक्सो एक्ट की जानकारी न होने पर दरोगाओं की क्लास लगाई। बल्लिया चौकी इंचार्ज की लापरवाही की जांच कराने और उनके निरीक्षण से एक दिन पहले बीमार होने का अवकाश लेने वाले हेड क्राइम का जवाब मांगा गया। एसपी दक्षिणी ने प्रभारी निरीक्षक के कार्य को संतोषजनक माना, उन्हें बरेली-बदायूं हाईवे पर होने बाली दुघर्टनाओं को रोकने को साइन बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। हेड कांस्टेबल माल बादाम सिंह से थान...