सहारनपुर, नवम्बर 25 -- गागलहेड़ी। यातायात माह के अंतर्गत आगामी घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को एसपी यातायात शैलेंद्र श्रीवास्तव ने क्षेत्र के दया शुगर मिल में गन्ना ढुलाई वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाए। उन्होंने कहा कि सर्दियों में कोहरा अधिक पड़ने से दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए वाहन चालकों को पीछे रिफ्लेक्टर लगाने, उचित दूरी बनाए रखने और वाहन तेज गति से न चलाने की सलाह दी। उन्होंने चेताया कि नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान थाना प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा, शुगर मिल यूनिट हेड धनराज सिंह, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक रविकांत गिरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...