मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे ने बुधवार को पुलिस लाइन में शुगर मिलों के गन्ना प्रबन्धकों, ट्रांसपोर्ट संचालकों व पेपर मिल ट्रांसपोर्ट प्रबन्धकों के साथ ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के साथ यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर बैठक की। सभी को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए यातायात नियमों के पालन पर बल दिया गया। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि गन्ना ट्रॉली, ट्रक व अन्य भारी वाहनों से सम्बन्धित दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सभी वाहन स्वामियों एवं चालकों को रात्रिकालीन समय में वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप, रेड लाइट, तथा डेंजर साइन बोर्ड लगवाना अनिवार्य है। इसके साथ ही चालकों को वाहन चलाते समय नशा न करने, ओवरलोडिंग न करने एवं निर्धारित गति सीमा का पालन करने के निर्देश दिये गये। एसपी ट्रैफिक ने कहा कि गन्ना परिवहन के दौरान सड़क किना...