सासाराम, अगस्त 17 -- सासाराम, नगर संवाददाता राहुल गांधी का हैलीपैड एसपी जैन कॉलेज परिसर में बनाया गया था। लगभग पौने 12 बजे हेलीकॉप्टर आकाश में दिखा। 11.50 में लैंड किया। दस मिनट तक हेलीकॉप्टर में ही रहे। 12 बजे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे हेलीकॉप्टर से बाहर आए। इसके बाद दोनों कार से उतर कर कुछ देर तक बस में रहे। फिर कार से 12.20 में सभास्थल के लिए रवाना हुए। 12.56 पर कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी सभा स्थल के मंच पर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...