सासाराम, दिसम्बर 17 -- सासाराम, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय सेवा योजना, माय भारत और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान से शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय में दिनांक 19 दिसंबर को विकसित भारत युवा सांसद प्रतियोगिता आयोजित होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शशिकला कुमारी ने बताया कि विकसित भारत युवा सांसद कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं। प्रतिभागी को भाग लेने के लिए माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना था और युवा सांसद के लिए अप्लाई करना था। रजिस्ट्रेशन की तिथि को बढ़ाकर 17 दिसंबर किया गया था। अभी तक कुल 183 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बताया कि जिलास्तरीय प्रतियोगिता की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...