सासाराम, सितम्बर 28 -- सासाराम, नगर संवाददाता। शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना और सांस्कृतिक सेल के संयुक्त तत्वाधान में नवरात्रि के मौके पर गरबा और डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र जमकर थिरके। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प समर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा ली। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शशिकला कुमारी ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्रधानाचार्य सह अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि डांडिया और गरबा नृत्य भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। हर क्षेत्र के लोक नृत्य और लोकगीत का आदान-प्रदान राज्यों में परस्पर होना चा...