सासाराम, सितम्बर 8 -- सासाराम, नगर संवाददाता। शांति प्रसाद जैन महाविद्यालय में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के द्वारा एमए प्रथम वर्ष (सत्र-2025-27) के विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष डॉ. रौशन ने विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा वह कुंजी है। जिससे जीवन के हर ताले को खोला जा सकता है। गुरु के संपर्क में रहने वाले छात्रों को मंजिल अवश्य मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...