बिजनौर, जुलाई 12 -- बिजनौर। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तहसील क्षेत्र में स्थित एसपी ग्रुप ऑफ कॉलेज में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हेल्थ केयर एवं कंप्यूटर हार्डवेयर क्षेत्र से जुड़े 240 छात्र-छात्राओं को ड्रेस किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सौरभ राणा एवं सलीम अहमद ने उपस्थित होकर योजना के उद्देश्यों और लाभों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि यह योजना किस प्रकार उनके करियर को नई दिशा दे सकती है और उन्हें रोजगार योग्य बना सकती है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता संगीता सिंह ने किया। मुख्य अतिथियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनके प्रयासों से यह योजना देशभर में प्रभावी रूप से लागू...