मैनपुरी, नवम्बर 23 -- थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह के साथ कस्बा में भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कस्बा के प्रमुख चौराहों व भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने सब्जी मंडी, मैन मार्केट में व्यापारियों व आम जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना। एसपी ग्रामीण ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वह बड़े वित्तीय लेनदेन के लिए पुलिस की सहायता ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदार व व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों व आवासों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक अनुरुद्ध प्रताप सिंह को सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराने के निर्देश दिए। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर उपनिरीक्षक विश्वेंद्र सिंह, कौशलेंद...