अलीगढ़, मई 1 -- ऑपरेशन जागृति के तहत बुधवार को एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एसपी क्राइम ममता कुरील ने छात्र-छात्राओं को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। एसपी क्राइम ने महिलाओं व बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, साइबर अपराधों से बचाव के अलावा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। कहा कि महिलाएं व बालिकाएं अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरूकता पैदा करें। छात्र सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक प्रयोग करें। अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें। यदि कोई व्यक्ति अनजान नंबरों से कॉल करके परेशान कर रहा है तो तत्काल इसकी शिकायत करें। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ. नीलम शर्मा, भीमसिंह, नारायण यादव, विपिनपाल, वर्षा वार्ष्णेय, शोभित शर्मा, अजय प्र...