श्रावस्ती, जुलाई 6 -- कटरा। नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा निवासी पंचम गुप्ता पुत्र झुरई ने एसपी को प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पंचम का आरोप है कि एक जुलाई को उसका पुत्र सनी गुप्ता किसी काम से बाइक से सिरसिया जा रहा था। कोतवाली भिनगा के सकटूपुर गांव के पास पहुंचते ही एक व्यक्ति ने बोलेरो से टक्कर मार दी थी। जिसमें सनी गंभीररूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज मेडिकल कालेज लखनऊ में हो रहा है। स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...