लातेहार, जुलाई 16 -- मनीष उपाध्याय लातेहार। जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा गत 17 जून को गारू वन क्षेत्र के मिर्चईयां फॉल के निकट से अवैध खनन करने के आरोप में गाड़ियों को जप्त करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर जहां जिला खनन विभाग के द्वारा जप्त गाड़ियों के खिलाफ अवैध खनन से संबंधित मामला दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरी ओर पलामू टाइगर रिजर्व दक्षिणी प्रमंडल के उप निदेशक के द्वारा इस मामले में खनन विभाग की कार्रवाई को नियम विरोध बताते हुए जब्त की गई दोनों गाड़ियों को मुक्त करने की अपील लातेहार एसपी को पत्र लिखकर की है। उपनिदेशक के द्वारा गत 19 जून को लातेहार एसपी के नाम से पत्र लिखकर कहा गया कि 17 जून 2025 को पलामू टाइगर रिजर्व के मिर्चईयां फॉल के इलाके में बने हुए चेक डैम की सफाई का कार्य किया जा रहा था। चेक डैम की सफाई होने के ...