मिर्जापुर, मई 22 -- जिगना। थाना क्षेत्र के चड़ेरू चौकठा गांव के सामने रेलवे लाइन पर बीते 18/19 मई की रात भंवरूपुर अजगना गांव निवासी युवक की सिर कटी लाश बरामद होने की गुत्थी अभी भी उलझी हुई है। मृत युवक की पत्नी व मां ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर प्रेम प्रपंच में घर से बुलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी फूलन देवी ने बताया बीते 18 मई की रात आठ बजे गाँव निवासी एक दबंग ने मोबाइल पर काल करके घर से एक किलोमीटर दूर बगीचे में बुलाया था। 19 मई की भोर में रेलवे लाइन पर पति का शव बरामद हुआ। मृतक की मां सीमा देवी ने खुलासा किया कि गाँव निवासी एक दबंग परिवार की लड़की बेटे पर शादी करने का दबाव डाल रही थी।बेटे की शादी करने के एक साल के अंदर ही कथित प्रेमिका और उसके पिता ने घर से बुलाकर बेटे को मौत के घाट उतार दिया। हत्...