अररिया, नवम्बर 22 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के हांसा पंचायत अंतर्गत गोस्वामी टोला में करीब दस दिन पहले एक नवजात बच्चे के इलाज के दौरान हुई मौत को लेकर मृतक के परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक पर गलत इलाज के कारण बच्चे की मौत होने का आरोप लगाकर रानीगंज थाना में कांड संख्या 425/ 25 दर्ज कराई थी। अब इस मामले को लेकर हांसा निवासी ग्रामीण चिकित्सक दिलीप गोस्वामी के पुत्रवधू अंजली कुमारी ने एसपी को आवेदन देकर अपने ससुर ग्रामीण चिकित्सक दिलीप गोस्वामी, सास बेबी देवी पर लगे आरोपो की निष्पक्ष जांच की मांग की है। अंजली कुमारी ने एसपी को आवेदन देकर बताया है कि मेरी सास आशा कार्यकर्ता है। मेरी सास और ससुर उस दिन अररिया में थे। गांव के कई लोगों ने मिलकर झूठा मुकदमा करवा दिया है। इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए। इधर मामले को लेकर रानीगंज...