हाजीपुर, जून 28 -- लालगंज। संवाद सूत्र लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के धर्मनाथ महतो की पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस अधीक्षक वैशाली को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की हैं। आवेदन में लिखी है कि 11 जून की शाम करीब तीन बजे वह अपने दरवाजे पर थी। उसी समय शिवनाथ महतो और शंकर महतो अपने परिजनों के साथ आकर गाली गलौज करने लगे। यह सुनकर जब वह घर के आंगन में चली गई तो शिवनाथ महतो घर में घुसकर बाल पकड़कर घसीटते, लात मुक्का से मारते दरवाजे पर ले आया। जिससे सारा कपड़ा फट गया। हल्ला सुनकर उसे बचाने उसकी बेटी दीपमाला कुमार आई तो उसे शिवनाथ महतो के बेटा नीतीश, बेटी प्रियंका ने मारपीट कर घायल कर दिया। बेटा धीरज कुमार आया तो उसे शंकर महतो ने जान मारने की नियत से उठाकर पटक दिया और डंडा से मारकर घायल कर दिया। मारपीट के क्रम में रिंकू देवी मेरा मंगल सूत...