सीवान, अप्रैल 22 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हबीबनगर में विगत 6 अप्रैल को युवती के जलकर मरने का मामला सामने आया था जिसमें पिता हरेराम बीन ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर गांव के ही कुछ लोगों पर साजिशन जलाने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने आवेदन में लिखा था कि स्थानीय जिला पार्षद हरिलाल गुप्ता ने साजिशन पोस्टमार्टम नहीं होने दिया एवं सादे कागज पर हस्ताक्षर ले लिया था। इस मामले में हुसैनगंज पुलिस ने 12 अप्रैल को एफआईआर दर्ज किया था। अब इस मामले में नया मोड आया है। मृतक युवती के पिता हरेराम बीन ने सोमवार को सीवान एसपी ऑफिस में पुनः आवेदन देकर बताया कि पूर्व में हुसैनगंज थाने में दिए गए टंकित आवेदन को उन्होंने पढ़ा नहीं था और थाने में दे दिया था जिसपर एफआईआर भी हुआ है। उन्हें बाद में ज्ञात हुआ कि उक्त आवेदन में स्थानीय जिला प...