हरदोई, दिसम्बर 12 -- कछौना। एसपी अशोक कुमार मीणा ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। एसपी ने परिसर समेत स्नानागार व शौचालय की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह को दिए। बाल मित्र केन्द्र व पुलिस कर्मियों के आवास समेत कार्यालय का निरीक्षण किया। अभिलेखों के साथ ही शस्त्रागार को परखा। इस दौरान थाने पर तैनात उप निरीक्षक व पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कोतवाली की बाउंड्री वाल अपूर्ण पायी गयी है। कुछ नए भवन व बाउंड्री बनाने का शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कराया जाएगा। निरीक्षण में मिली खामियों को दुरुस्त कराने के आवश्यक दिशा निर्देश इंस्पेक्टर को दिए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...