दुमका, दिसम्बर 1 -- एसपी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र एवं मेंटल हेल्थ मिशन इंडिया के संयुक तत्वाधान में विभागाध्यक्ष सह केंद्र निदेशक डॉ विनोद कुमार शर्मा के अध्यक्षता में मनोविज्ञान विभाग में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ विनोद कुमार शर्मा ने कहा एड्स का नियंत्रण इड एवं लिबिडो के नियंत्रण से संभव है। साथ व्यापक स्तर पर स्कूल से लेकर सामुदायिक स्तर लोगों को बचाव ही समाधान का नारा देते हुए लोगों को सतर्क एवं जागरूक बनाने की भी जरूरत है। यह एक यौन संक्रमित अर्जित रोग लक्षण है जिसके पनपते ही अन्य अवसरवादी रोग लक्षण (टी वी एवं मलेरिया) भी उत्पन्न हो जाते है जिससे व्यक्ति अवसादों एवं तनावों से घिर जाता है। एड्स को संयम, जानकारी, एवं साथी के प्रति वफादारी होने के साथ -साथ...