दुमका, अक्टूबर 18 -- दुमका, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की दुमका इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिदो-कान्हू-मुर्मू विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ओबीसी छात्रों के लिए अलग से एसपी कॉलेज में छात्रावास का निर्माण कराने में गंभीरता नहीं दिखा रहा है। विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता एक प्रतिनिधिमंडल लेकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे और ओबीसी छात्रावास के निर्माण में लगातार हो रही देरी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मामले में तुरंत ठोस कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री अमन कुमार ने कहा दुमका और संताल परगना क्षेत्र के सैकड़ों ओबीसी छात्र-छात्राएं इस महाविद्यालय में पढ़ने आते हैं। उन्हें एक सुरक्ष...