लखीसराय, फरवरी 16 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि एसपी अजय कुमार के द्वारा शुक्रवार की रात विभिनन सडकों पर गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी व थाना का औचक निरीक्षण किया। शहर से गुजरने के वक्त एक आटो पर सवार चार युवक विद्यापीठ चौक की तरफ जा रहे थे। एसपी के वाहन को देखकर बाजार समिति के पास चकमा देते हुए भागने लगा। जिसे सुरक्षा बलों ने केआरके उच्च विद्यालय के पास खदेड़ कर पकड़ा, जिसमें चारों युवक शराब के नशे में धुत थे। कवैया थाना की पुलिस ने सभी को पकडकर न्यायालय भेज दिया। कवैया थानाध्यक्ष राजबर्धन ने बताया कि देर रात शराब के नशे में पकड़ाये युवक की पहचान हलसी निवासी पवन कुमार सिंह के पुत्र सुरज कुमार, रामचरित्र सिंह के पुत्र राजीव सिंह, बिनोद सिंह के पुत्र विक्की सिंह, उपेन्द्र शर्मा के पुत्र शशि कुमार के रूप में हुआ है। आटो समेत उसे थाना लाया गया था।...