जहानाबाद, जून 21 -- जहानाबाद। पदभार ग्रहण करने के बाद स्थानीय पुलिस ऑफिस में एसपी विनीत कुमार शुक्रवार को जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। यह उनका पहला जनता दरबार था, जिसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से 31 महिलाएं और पुरुष अपनी - अपनी समस्या लेकर आए थे। एसपी ने बारी - बारी से लोगों के आवेदन लिए, उसे पढ़ा और विधि - सम्मत उसका समाधान करने का उन्होंने आवेदकों को भरोसा दिलाया। साथ ही संबंधित थानाध्यक्षों को आवेदन के आलोक में कानून - सम्मत कार्रवाई करने के लिए अग्रसारित कर आवश्यक दिशा - निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...