नवादा, जनवरी 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मगध रेंज के आईजी के निर्देश पर मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह अपराधियों की गिरफ्तारी व पहचान को लेकर जिले भर में चलाये गये विशेष समकालीन अभियान में सघनता से वाहनों की जांच की गयी। इस दौरान 955 दोपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों की जांच की गयी और डिफॉल्टर पाये गये 112 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना लगाया गया। वाहनों का ऑन दी स्पॉट चालान काटा गया और 01 लाख 23 हजार 500 रुपये जुर्माना लगाया गया। नवादा के एसपी अभिनव धीमान शहर की विभिन्न सड़कों पर देर रात उतरे और उनके नेतृत्व में एनएच-20 व अन्य जगहों पर वाहनों की सघनता से तलाशी ली गयी। वहीं अन्य पुलिस अनुमंडलों में स्थानीय एसडीपीओ के नेतृत्व में वाहनों की जांच का अभियान चलाया गया। रात में दो व सुबह डेढ़ घंटे चला अभि...