उरई, नवम्बर 26 -- कालपी। संवाददाता कालपी क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अगुवाई में पुलिस जवानों के साथ पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जनता से संवाद स्थापित किया। पुलिस अधीक्षक ने बाईपास, हाइवे अंडर पास, मुख्य मार्ग, समुद्री बाजार, सब्जी मंडी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जायजा लिया। फुट मार्च के दौरान एसपी ने प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्न तिवारी,थानेदारों, चौकी इंचार्ज एवं पुलिस जवानों को सतर्क रहते हुए नियमित पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके तहत संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल व वाहन गश्त लगातार जारी रहेग...