बेगुसराय, जुलाई 3 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में मुहर्रम पर्व को लेकर बुधवार की शाम बारो व गढ़हरा में फ्लैग मार्च निकाला गया। तेघड़ा अनुमंडल पुलिस अधिकारी डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद, सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी-2 भास्कर रंजन, फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार, एएसआई अजीत कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे। बारो-गढ़हरा में फ्लैग मार्च दौरान समाजसेवी मो. जफर आलम व अन्य लोग थे। एसपी ने शान्ति व सद्भाव तथा आपसी भाईचारे के साथ मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील की। कहा कि असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...