सिमडेगा, नवम्बर 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पुलिस लाईन में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 24 युनिट रक्तदान किया गया। एसपी एम अर्शी के नेतृत्व में कई पुलिस अधिकारी और जवानों ने रक्तदान करते हुए समाज के प्रति अपना योगदान दिया। मौके पर एसपी एम अर्शी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है और हमारे द्वारा डोनेट किया गया रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है। उन्होंने सभी लोगों से नियमित रुप से रक्तदान करने की अपील की। एसपी ने कहा कि रक्तदान करने से रक्तदाता के स्वास्थ्य में कोई प्रतिकुल प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए लोग निर्भिक होकर रक्तदान करें। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस जवानो से समय समय पर रक्तदान करते रहने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...