उरई, अगस्त 25 -- कालपी। संवाददाता आगामी गणेश उत्सव व बारहवीं शरीफ के त्योहारों में भीड़ भाड़ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा सतर्कता तेज कर दी गयी है। एसपी डॉ दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में नगर में पुलिस की जवानों ने फुट मार्च करके जनता को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान त्योहारों के आयोजन स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की अगवाई में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी, एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह,टरनंनगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, महमूदपुरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चंदेल, उप निरीक्षक राजेश कुमार, महिला सब इंस्पेक्टर ममतेश कुमारी समेत पुलिस जवानों ने...