लोहरदगा, अक्टूबर 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। छठ महापर्व को ले बुधवार को लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने श्री राम मंदिर छठ घाट की सफाई की। छठ घाट चकाचक होने से छठ व्रती गदगद हो गए। पुलिस की इस पहल की तमाम लोग सराहना कर रहे हैं। एसपी के साथ अनुमंडल पुलिस अधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा और किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर ने भी झाड़ू और सफाई के अन्य सामान की मद से छठ घाट की सफाई की। तालाब किनारे जमा कचरे, प्लास्टिक और मलबे को हटाया, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं एसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि छठ महापर्व सिर्फ आस्था और सूर्य उपासना का पर्व नहीं, बल्कि यह समाज में एकता, स्वच्छता और अनुशासन का संदेश देने वाला त्योहार है। हम सभी से आग्रह करते हैं कि छठ के दौरान घाटों की स्...