हाजीपुर, जून 9 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के निर्देश पर रविवार की देर रात पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में जिले के सभी थाना एवं ओपी क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम एवं मद्य निषेध को प्रभावशाली बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। देर रात एसपी खुद विभिन्न थाना क्षेत्र के सड़क पर उतकर वाहनों की जांच करने लगे। जिससे पुलिस कर्मियों के साथ-साथ अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इसके बाद सभी थाने के थानाध्यक्ष अपने अपने-अपने क्षेत्र में वाहन जांच करने में जुट गए। इस दौरान एसपी ने राजापाकर थाना क्षेत्र में डायल 112 की गाड़ी में तैनात सब-इंस्पेक्टर महंत लाल पासवान को ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित कर दिया। एसपी ने सभी एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र मे...