पूर्णिया, जुलाई 13 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जिले के जानकीनगर में हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर प्रशासनिक सक्रियता देखने को मिली है। बीते 12 जुलाई को लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और सड़क हादसे में मारे गए तीन लोगों के मामले में चौथे दिन एफआईआर दर्ज की गई। जिला पदाधिकारीअंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने समाचार को गंभीरता से लेते हुए जानकीनगर थानाक्षेत्र के मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बनमनखी एसडीपीओ चंदन ठाकुर को पीड़ित पक्ष की ओर से प्राप्त चौकीदार के बयान पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। एसपी के निर्देश मिलते ही एसडीपीओ चंदन ठाकुर और जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान स्वयं पीड़ित परिवार के घर ...